मनाली से सिक्योरिटी गार्ड लापता

दियार — पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे जिला के दियार इलाके का एक सुरक्षा कर्मी संदिग्ध परिस्थिस्तियों में लापता हो गया है। 12 दिन पहले घटी इस घटना के मुताबिक पर्यटन नगरी के एक निजी होटल में जब यह कर्मी अपनी ड्यूटी पर गया, तो दूसरे ही दिन रात को अचानक गायब हो गया । सुरक्षा कर्मी के परिजनों ने अब इसके लापता होने की सूचना पुलिस को देकर इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस से इसका पता लगाने के लिए सहयोग मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार दियार घाटी के ओसन गांव के 43 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुखी लाल की नियुक्ति 27 मार्च को ही सुरक्षा एजेंसी स्टार सिक्योरिटी में हुई थी। मनाली के एक निजी होटल श्रृंगार रिजेंसी में सुरक्षा एजेंसी द्वारा तैनाती मिलने के बाद राजकुमार यहां पर ड्यूटी देने पहुंचा, लेकिन 28 मार्च की रात को अचानक कहीं गायब हो गया। परिजनों के अनुसार दूसरे दिन 28 मार्च की सुबह होटल के प्रबंधकों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसी के नगवाईं स्थित कार्यालय को दी तो साथ ही परिजनों को भी इसके बारे में सूचित किया। आखिरकार परिजनों ने मनाली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मनाली पुलिस में दर्ज शिकायत में राजकुमार की पत्नी निर्मला शर्मा ने अपने बयान में बताया कि राजकुमार 26 मार्च को घर से निकला था और 29 मार्च को उन्हें सुरक्षा एजेंसी के नुमाइंदों की ओर से उसके लापता होने की जानकारी मिली। बयान में कहा गया है कि इसके बाद से इसकी कोई भी सूचना नहीं है और उसका मोबाइल फोन भी बंद पड़ा है। लापता कर्मी की आयु 43 साल, रंग सांवला और ऊंचाई करीब पांच फुट पांचइंच है। परिजनों ने साथ ही अपील की है कि जिस किसी को यह व्यक्ति दिखाई दे उसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाए। उधर, कुल्लू पुलिस के जिला प्रमुख अशोक कुमार ने बताया कि कर्मी के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews