ब्राडबैंड ने सताया कांगू

कांगू — उपमंडल नादौन के अंतर्गत पड़ने वाले कांगू कस्बा में बीएसएनएल ब्राडबैंड सेवा बुरी तरह से चरमराई हुई है जिससे ब्राडबैंड उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्कताओं में पंकज इलेक्ट्रोनिक्स, अजय कुमार, लोकमित्र सूचना केंद्र संचालक जोगिंद्र, स्थानीय डाकघर कांगू, ग्राम पंचायत सनाही, ग्राम पंचायत मंझेली, लोकमित्र केंद्र बटरान, लोकमित्र आदि में इंटरनेट सुविधा सुचारू रूप से न होने पर लोगों को दिक्कत हो रही है। डाकघर भी ऑनलाइन होने की वजह से दिनभर के काम काज सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जैसे ही सुबह कारोबार करने के लिए दुकान पहुंचते इंटरनेट सुविधा ठप हो जाती है, जिससे ऑनलाइन कामकाज रुक जाता है। उनका कहना है कि यह स्थिति लगभग पिछले महीने से चली हुई है, परंतु दूरसंचार विभाग की लापरवाही का शिकार आम जनता और ब्राडबैंड उपभोक्ताओं को होना पड़ रहा है। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ब्राडबैंड सेवा ठप रहने से इंटरनेट चलाने वालों को काफी नुकसान हो रहा है और उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों ने दूरसंचार निगम के आलाधिकारियों से आग्रह किया है जल्द से जल्द ब्राडबैंड सेवाएं सुचारू रूप से बहाल करवाई जाएं। इस संदर्भ में बीएसएनएल एसडीओ नादौन समीर कालरा ने बताया कि नेशनल हाई-वे का काम चला हुआ है, जिसके चलते यह समस्या पैदा हो रही रही है। शीघ्र ही इसका निदान कर दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews