शाहतलाई-बड़सर सड़क चकाचक

हमीरपुर — शाहतलाई-बड़सर सड़क मार्ग पर अब लोगों को हिचकोले खाते हुए सफर नहीं करना पड़ेगा। तीन करोड़ 30 लाख की लागत से चकाचक हुए इस 11 किलोमीटर मार्ग को विभाग ने महज तीन हफ्ते में तैयार कर एक नई मिसाल कायम की है। लंबे समय से खस्ताहाल चल रहे सड़क मार्ग की हालत सुधारने के लिए ग्रामीण व दियोटसिद्ध जाने वाले श्रद्धालु विभाग के पास आए दिन मांग कर रहे थे। ऐसे में विभाग ने इस मसले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां मार्ग को चकाचक कर जनता को समर्पित कर दिया है, वहीं महज तीन हफ्ते में इस मार्ग को तैयार कर नई मिसाल भी कायम की है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय शूटर का भी इसी क्षेत्र में घर है। ऐसे में विजय ने भी इस मार्ग की खस्ता हालत को सुधारने की मांग प्रशासन से कर रखी थी। 11 किलोमीटर के इस सड़क मार्ग से रोजाना हजारों श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ दियोटसिद्ध में शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मार्ग की खस्ता हालत जहां उन्हें खासा परेशान करती थी, वहीं अब इसकी हालत सुधर जाने के बाद उन्हें अब इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करने पर विभाग का आभार जताया है। विभाग के बड़सर सब-डिवीजन के अधिशाषी अभियंता पीसी धीमान का कहना है कि लोगों की समस्याआें को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इस मार्ग को नवरात्र से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा था, जिसे पाने में विभाग कामयाब हुआ है। उन्होंेने बताया कि मार्ग के व्यस्त चलने से इसे विशेष योजना के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग की मैटलिंग एनएच के स्तर की की गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%9a%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews