नादौन में पाइपें बिछाने का बीस फीसदी काम लटका

नादौन — नादौन शहर में सीवरेज की पाइपें बिछाने का कार्य लगभग अस्सी प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है, परंतु अंतिम चरण में कुछ स्थलों पर लोगों में पाइप बिछाने को लेकर असहमति के चलते आ रही कुछ अड़चनों के चलते कार्य रुका हुआ है। विभाग से मिली इस जानकारी में बताया गया है कि यदि उक्त अड़चन न आती तो लगभग 500 कनेक्शन तक सीवरेज प्रणाली आरंभ की जा चुकी होती। आईपीएच विभाग के एसडीओ उमेश डोगरा ने बताया कि शहर में पाइपें बिछाने का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और शीघ्र ही यह कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि कम से कम एक शहर के एक भाग को शीघ्र इस योजना का लाभ देना आरंभ किया जा सके, जबकि बाकी बचे कार्य में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर करके इस भाग को भी जल्दी ही योजना के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में पाइपें बिछाने का कार्य बिलकुल अंतिम चरण में है और अब केवल कनेक्शन देने तथा योजना को आरंभ करना ही शेष बचा है। उमेश डोगरा ने बताया कि विभाग की ओर से इस कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करवाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews