शिमला —प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक बिस्तर पर तीन से ज्यादा मरीजों को रखा जा रहा है। मरीज इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा रहा है। अस्पताल में एक बिस्तर पर तीन मरीज होने से संक्रमण बढ़ रहा है। अधिकतर समय आपरेशन वाले मरीजों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनको संक्रमण होने का खतरा बना है। आईजीएमसी राज्य स्तरीय अस्पताल होने के बावजूद यहां सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में मरीजों को इलाज करवाने से पहले एक बार सोचना पड़ रहा है। बिस्तर की कमी से कई मरीजों को दाखिल नहीं किया जाता है। अस्पताल में इस तरह की दिक्कतो को सुलझाने के लिए अस्पताल प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। आईजीएमसी में अधिकतर पिडियाट्रिक्स सर्जरी और आर्थो वार्ड में मरीजों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ मरीज इलाज करवाने अस्पताल आ रहे हैं, दूसरी तरफ इस तरह की दिक्कतें अस्पताल में झेलनी पड़ रही हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c-2/
Post a Comment