पतलीकूहल — होटलियर्ज एसोसिएशन व सड़क परिवहन समिति मनाली के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सड़कों की खस्ता हालत से पर्यटन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को लेकर पत्र प्रेषित किया था। इस पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री ने समिति को शीघ्र ही सड़क की हालत में सुधार करने का आश्वासन दिया है। हाल ही में खस्ताहाल सड़क को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से मुद्दे को उठाया था। होटलियर व सड़क परिवहन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र जिला कुल्लू का मुख्य पर्यटन स्थल है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर भी मनाली की अपनी पहचान है। मनाली में 500 से अधिक छोटे-बड़े होटल व्यवसाय से जुड़े हिमाचल ही नहीं, अपितु नोर्थ जोन की सबसे बड़ी होटलियर एसोसिएशन का गठन भी मनाली में ही है। इसके अलावा व्यापार मंडल टैक्सी आपरेटर, लग्जरी बस, ट्रक, जीप व टैम्पो एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग, ट्रैवल एजेंसी व माउंटेन बाइक एसोसिएशन सहित हजारों पर्यटन व्यवसायियों का मुख्य केंद्र मनाली है, लेकिन खेद का विषय है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाई-वे राजमार्ग वामतट व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत दयनीय है । मनाली विधानसभा सड़क परिवहन स्वास्थ्य विकास जनहित समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने कहा कि कुल्लू-मनाली एनएच-21 खस्ता हाल में हैं। 1995 में आई बाढ़ के उपरांत रायसन क्षेत्र की सड़क आज तक ठीक नहीं की गई है। लेफ्ट बैंक वामतट तक राजमार्ग कुल्लू-मनाली की हालत खस्ता हो चुकी है। सड़क में गड्ढों का राज है तथा गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो चुका है। गा्रमीण क्षेत्रों की संपर्क सड़कें बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है व सेब सीजन आने वाला है, लेकिन सड़क सुधार कार्य को ग्रहण लग गया है। श्री नेगी ने कहा कि इसी संदर्भ में अब 10 अप्रैल को होटल एसोसिएशन के बैनर तले सभी संगठनों द्वारा बैठक कर क्षेत्र की विकट समस्याओं पर गहन मंथन होगा व आगामी रणनीति पर अहम फैसला लिया जाएगा। देवेंद्र नेगी ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को होटलियर एसोसिएशन व सड़क परिवहन समिति से की ओर से जो साझा प्रत्र पे्रषित किया गया, उसका मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए सड़क की हालत को सुधारने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एनएच के आलाधिकारियों को निर्देश भी दिए कि मनाली विस क्षेत्र की सड़कों को हालत को दुरुस्त किया जाए, ताकि मनाली विस क्षेत्र जो विश्व के लोगों की सैरगाह है, यहां आने वाले पर्यटकों को सड़कों की दयनीय स्थिति से रू-ब-रू न होना पड़े।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82/
Post a Comment