आनी — पिछले कई माह से आनी कस्बे के दुर्गा माता मंदिर और मकानों के बाथरूम और टॉयलेट्स का गंदा पानी बहकर किरन बाजार की ओर आने से किरन बाजार वासियों का जीना दूभर हो गया है। इसके कारण गंदा पानी सड़कों में बह रहा है, जबकि बदबू चारों ओर फैल रही है। इसकी शिकायत मकान मालिक को कई बार की गई, मौका भी दिखाया गया। जिस पर मकान मालिक ने इसे जल्द दुरुस्त करने की बात कही थी, लेकिन तीन माह बीत जाने पर समस्या ज्यांे की त्यों बनी रही। करीब एक माह पूर्व इसकी लिखित शिकायत एसडीएम आनी, बीडीओ आनी, सदर पंचायत आनी के प्रधान तक को प्रभावित लोगों द्वारा की गई, लेकिन समस्या बद से बदतर होती देख बुधवार सुबह किरन बाजार के डाकघर कर्मचारियों, भारत भूषण, दौलत राम, जगदीश चंद, जितेंद्र, पूर्ण चंद, विद्या देवी सहित कई अन्य लोगों ने एसडीएम आनी नीरज गुप्ता को मौका दिखाकर स्थिति से अवगत करवाया। लोगों का कहना है कि बहकर आ रहे इस गंदे पानी के कारण इन दिनों मच्छरों और कीट पतंगों की तादाद बढ़ने लगी है, जिसके कारण आने वाली गर्मियों और बरसात में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। इस संदर्भ में आनी पंचायत प्रधान विनोद चंदेल ने कहा कि मुझे शिकायत पत्र मिला है और मैंने मौका भी देखा। मंदिर के साथ वाले मकानों के नीचे से पानी बहकर किरन बाजार की सड़कों पर बह रहा है। पानी किसके घर से है इसका पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुझे शिकायत मिली है और मैंने मौका देख स्थिति का जायजा लिया। घरों के बाथरूम और टॉयलेटस से सीवरेज का पानी सड़कों पर छोड़ना चिंता का विषय है। ऐसा करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा माता मंदिर और मकानों के बाथरूम और टॉयलेट्स का गंदा पानी बहकर किरन बाजार की ओर आने से किरन बाजार वासियों का जीना दूभर हो गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1/
Post a Comment