मानपुरा में पानी के लिए धरना

मानपुरा — मानपुरा के निकटवर्ती पंचायत मलपुर में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अभी तक गर्मियों का मौसम अपने पूरे यौवन पर नहीं आया है बावजूद इसके आईपीएच विभाग पेयजल स्कीमे हांफना शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलकूमाजरा, खास खोल, बेरियां, मलकूमाजरा घराठ, केंदूवाला व दासोमाजरा में पिछले 15 दिनों से पेयजल की किल्लत बरकरार है। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर, भटकना पड़ रहा है। पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और गुस्साए लोगों ने मंगलवार को खास खोल पेयजल योजना का घेराव कर धरना प्रदर्शन भी किया। पंचायत प्रधान डा. करनैल सिंह सैणी, उपप्रधान हंस राज चौधरी ने बताया कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कई बार लिखित व मौखिक तौर पर पेयजल की समस्या को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन बावजूद इसके विभाग ने लोगों को पेयजल मुहैया करवाने की जहमत नहीं उठाई है। स्थानीय लोगों जाति राम नंबरदार, हाकम चंद पंच, कुलदीप सिंह, चेता राम, गुरमीत कौर, शंकरी देवी, मिंदो देवी, सत्या देवी, रेणू, बंती देवी, दलीपो, ममता, राममूर्ति देवी, परमजीत कौर, मीना रानी, जयंती, महिला मंडल की प्रधान नंदी देवी, मलकूमाजरा की पंच पालो, रोशनी देवी, कुंता देवी, पूर्व प्रधान नसीब चंद, जय पाल नेगी व धर्मपाल सैणी ने बताया कि ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलकूमाजरा, खास खोल, बेरियां, मलकूमाजरा घराठ, केंदूवाला व दासोमाजरा में बीत 15 दिनों से पेयजल की किल्लत बरकरार है। विभाग के नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है, जिसके चलते लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर विभाग ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो विभाग के उच्चाधिकारियों का घेराव किया जाएगा। उधर आईपीएच विभाग के एसडीओ हुसन चंद चेची का कहना है कि खास खोल पेयजल स्कीम की दोनों मोटरें जल चुकी हैं, जिनकी मरम्मत करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पेयजल स्कीम की पहले एक मोटर जली थी जिसे विभाग ने ठीक करने के लिए भेजा था इसी बीच दूसरी मोटर भी जल गई, जिस वजह से इस स्कीम के तहत कुछ गांव प्रभावित हुए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a7%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews