राजगढ़ में नाबालिग से बलात्कार


नाहन — देवभूमि हिमाचल में हवस के प्यासे एक दरिंदे ने नाबालिग से रेप कर डाला। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिलांजी के दधोग में नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत शिलांजी के दधोग की 15 वर्षीय नाबालिग कमला (काल्पनिक नाम) शुक्रवार देर शाम को पास के जंगल में घास लेने गई हुई थी। जब वह घास लेकर आ रही थी तो बीच रास्ते में सोलन जिला के चायल का रहने वाले 22 वर्षीय युवक सरजोत ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शुक्रवार देर शाम को जब कमला घर पहुंची तो डरी सहमी देखकर उसकी चाची ने उससे पूछा, तो उसने चाची को आप बीती बताई और कहा कि सोलन जिला के चायल के सरजोत ने उसके साथ बलात्कार किया। शनिवार को 15 वर्षीय नाबालिग चाची लीला देवी के साथ राजगढ़ थाने पहुंची तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस में दर्ज मामले में कमला ने बताया कि शुक्रवार को जब वह घास काटकर घर आ रही थी तो सरजोत ने उसका रास्ता रोककर उसे हवस का शिकार बनाया। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। डीएसपी राजगढ़ भूपेंद्र बरागटा ने बताया कि पुलिस ने कमला की शिकायत पर सरजोत के खिलाफ 376 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया, जिसमें नाबालिग के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। यदि पुलिस में दर्ज शिकायतों पर गौर करें तो हिमाचल में प्रतिदिन करीब आधा दर्जन महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातें हो रही हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews