जयसिंहपुर — कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की सभी शाखाआें में सीसीटीवी कैमरे व कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। यह बात बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने जयसिंहपुर विश्राम गृह में कही। जगदीश सिपहिया ने कहा कि बैंक की आगामी 26 अप्रैल को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में इन फैसलों पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बैंक की कुल 186 शाखाएं हैं, लेकिन जल्द ही बैंक ऐसे क्षेत्रों में शाखाएं खोलने जा रहा है, जहां अच्छे बिजनेस की संभावनाएं होंगी। श्री सिपहिया ने कहा कि बैंक की कुल 186 शाखाओं में से 101 शाखाओं में इस वर्ष एटीएम स्थापित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 7500 करोड़ के इस बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 41 करोड़ का लाभ हुआ है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से बैंक को नई दिशा दी जाएगी। जगदीश सिपहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बैंक का कार्यभार उन्हें सौंपकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना और बैंक को नई बुलंदियों पर पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97/
Post a Comment