लेटलतीफी पर ठेकेदार को जुर्माना


राख — लोक निर्माण विभाग ने बकाण पुल के निर्माण में हो रही देरी पर अब ठेकेदार पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है, जिसके तहत ठेकेदार की लेटलतीफी पर अब विभाग 32 लाख की पेनल्टी ठोंकने जा रहा है। इस संबंध में विभाग ने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने शुरू कर दी हैं। लिहाजा पेनल्टी के बाद भी ठेकेदार निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाता है, तो विभाग उसे ब्लैक लिस्ट कर देगा। लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल ने वर्ष 2008 में पुल के निर्माण का जिम्मा ठेकेदार को सौंपा था। लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने खबर की पुष्टि की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार रावी नदी पर बनने वाले बकाण पुल के निर्माण का जिम्मा वर्ष 2008 में लोक निर्माण विभाग ने एक ठेकेदार को सौंपा था। ठेकेदार ने कार्य शुरू कर दिया, लेकिन यह ज्यादा समय तक रफ्तार नहीं पकड़ पाया। सूत्रों का कहना है कि कुछ समय तक ठेकेदार ने उक्त निर्माण को बंद रखा, जिस पर लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को तुरंत कार्य करने के आदेश जारी किए थे। सूत्रों का कहना है कि उस दौरान ठेकेदार ने निर्माण कार्य को शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में भी कार्य गति नहीं पकड़ पाया है। अलबता लंबे अरसे के बाद भी पुल के पिल्लर भी अभी तक अधूरे ही है, जिस पर विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ठेकेदार पर पेनल्टी ठोंकने का निर्णय लिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग के चंबा स्थित अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास का कहना है कि पुल के निर्माण में हो रही देरी के चलते ठेकेदार पर 32 लाख पेनल्टी ठोंकी जा रही है। उनका कहना है कि इस संबंध में कागजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews