शहीद स्मारक के सामने ठेका मंजूर नहीं


नाहन — नाहन शहर के ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर व शहीद स्मारक के साथ खोले गए शराब के ठेके से शहर के लोग बिफरे हुए हैं। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक से केवल दस कदम सामने खोले गए शराब के ठेके से जहां शहीदों के स्मारक तिस्कार हो रहा है, वहीं शहर के प्रबुद्ध लोगों की भावनाआें से खिलवाड़ किया गया। यही नहीं शहर का ऐतिहासिक कालीस्थान तालाब व प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर महिमा लाइब्रेरी भी शराब के ठेके से चंद कदमों की दूरी पर है। यही नहीं इस मामले में चौकाने वाली बात तो यह भी है कि जिस दुकान में शराब का ठेका खोला गया है, वह नगर परिषद की दुकान है तथा नगर परिषद ने उसे एक टी-स्टाल के लिए किराए पर दी है। टी-स्टाल संचालक द्वारा दुकान को सबलेट कर ठेके को दिए जाने से जहां नियमों की सरेआम अनदेखी की गई है, वहीं लोगों की आस्थाओं को भी ठेस पहुंची है। यही नहीं चाय की दुकान करने वाले व्यक्ति ने दुकान को शराब के ठेके के लिए सबलेट कर नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर तिरपाल लगाकर बिना अनुमति के अस्थायी दुकान भी खोल दी है, जो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि संबंधित दुकानदार ने दुकान को सबलेट करने की भनक तक नगर परिषद को नहीं लगने दी। अब जब शहर में शहीद स्मारक, महिमा पुस्तकालय व कालीस्तान मंदिर के समीप शराब का ठेका खुलकर लोगों के सामने आया है तो लोगों ने भी इसके विरोध में स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं। शहर के लोगों का तर्क है कि शीघ्र ही इस स्थान से शराब का ठेका अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। उधर इस संबंध में जब नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद को दुकान के सबलेटिंग की जैसे ही सूचना मिली तो नगर परिषद ने इस संबंध में संबंधित दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews