ढालपुर में आज से हाजिर होंगी आपकी मनपसंद गाडि़यां


कुल्लू — प्रदेश का अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा कुल्लू के ढालपुर मैदान में करवाए जा रहे 22 से 24 अप्रैल तक ऑटो फेयर मेले का शुभारंभ नगर परिषद के कुल्लू के अध्यक्ष ऋषव कालिया करेंगे। ऑटो फेयर मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा लाए जाने वाले वाहनों को खरीदने के लिए कुल्लू वासी पूरी तरह से तैयार बैठे हुए हैं। ऑटो फेयर मेले से एक दिन पहले सभी कंपनियों ने अपने स्टालों को भी पूरी तरह से सजा भी लिया है। वहीं दूसरी ओर ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ऑटो फेयर मेले में करवाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए भी जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। मेले में विशेष रूप से आ रहे संत हुंडई कुल्लू के चेरयमैन अनिल ककड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ के ऑटो फेयर मेले में आई 10, आई 20, सेंटरो, वरना की गाडि़यां लोगों को देखने में मिलेगी। इसके साथ ही कुल्लू के ओम मोटर्स द्वारा होरो की बाइक उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं तनवीर मोटर्स कुल्लू द्वारा यामा की बाइक, स्कूटी भी लोगों को विशेष डिस्कांउट पर दी जाएगी। इसके साथ ही इन सभी वाहनों की इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक ऑफ पटियाला कुल्लू के द्वारा भी की जाएगी। ऑटो फेयर मेले में आ रहे एजी होंडा मंडी की बाइक खरीदने पर कंपनी के द्वारा उसकी इंश्योरेंस फ्री उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं मेले में सपना कार गुटकर मंडी, देवभूमि मोटर्स चक्कर मंडी की स्कोडा की गाडि़यां भी ऑटो फेयर मेले में लोगों को खरीदने को मिलेगी। वहीं मेले में टाटा हाई टैक सतलुज मोटर्स मंडी द्वारा भी कंपनी के विभिन्न वाहनों को ऑटो फेयर मेले में लाया जाएगा। संत हंुडई द्वारा भी ऑटो फेयर में लोगों को विशेष डिस्कांउट पर कंपनी की गाडि़यां उपलब्ध करवाई जाएगी। सेंट्रो हुंडई के चेरयमैन अनिल ककड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ के ऑटो फेयर मेले में आई 10, आई 20, सेंटरो, वरना की गाडि़यां लोगों को देखने में मिलेगी। इसके साथ ही कुल्लू के ओम मोटर्स द्वारा होरो की बाइक उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं तनवीर मोटर्स कुल्लू द्वारा यामा की बाइक, स्कूटी भी लोगों को विशेष डिस्कांउट पर दी जाएगी। इसके साथ ही इन सभी वाहनों की इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक ऑफ पटियाला कुल्लू के द्वारा भी की जाएगी। ऑटो फेयर मेले में आ रहे एजी होंडा मंडी की बाइक खरीदने पर कंपनी के द्वारा उसकी इंश्योरेंस फ्री उपलब्ध करवाई जाएगी, वहीं मेले में सपना कार गुटकर मंडी, देवभूमि मोटर्स चक्कर मंडी की स्कोडा की गाडि़यां भी ऑटो फेयर मेले में लोगों को खरीदने को मिलेगी, वहीं मेले में टाटा हाई टैक सतलुज मोटर्स मंडी द्वारा भी कंपनी के विभिन्न वाहनों को ऑटो फेयर मेले में लाया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews