एसडीएम कोर्ट में लटके तीन सौ केस


चंबा — मुख्यालय स्थित एसडीएम कोर्ट में तीन सौ मामलों लटक कर रह गए हैं। लंबे अरसे से एसडीएम चंबा के रिक्त पडे़ पद के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। माह के पहले या अंतिम सप्ताह में इन मामलों की सुनवाई को लेकर ग्रामीणों का कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। अलबत्ता अधिकारी का न होने का हवाला देकर इन्हें वापस लौटा दिया जाता है। हालांकि प्रदेश सरकार ने दो मर्तबा यहां पर अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी भी किए, लेकिन बाद में उन्हें किसी अन्य जगह तैनात कर दिया गया है। अलबत्ता अब एसडीएम के आदेश जारी होने के बाद 16 अप्रैल से यहां मामलों की सुनवाई हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सत्ता परिर्वतन होने के बाद चंबा स्थित एसडीएम रोहित राठौर का तबादला मंडी जिला के सरकाघाट के लिए कर दिया गया है। इसके पश्चात प्रदेश सरकार ने यहां पर दो मर्तबा एसडीएम की तैनाती के आदेश जारी किए। लिहाजा इन अधिकारियों ने यहां पर आने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते प्रदेश सरकार ने इन्हें अन्य जगह तैनाती कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से एसडीएम का पद रिक्त होने के चलते यहां तीन सौ के करीब मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। अहम है कि अधिकारी की तैनाती न होने के बावजूद यहां चल रहे मामलों को लेकर सुनवाई की तिथि डाली जा रही है और ग्रामीण तय तिथि को सुनवाई के लिए कार्यालय में हाजिरी भी भर रहे हैं। गुरुवार को भी एसडीएम आफिस चंबा में सुनवाई के लिए ग्रामीणों का आने का सिलसिला जारी रहा। उधर, एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एसडीएम के रूप में बच्चन सिंह ने ज्वाइनिंग दे दी है। लिहाजा 16 अप्रैल से वह कार्यालय में नियमित रूप से सेवाएं देने आरंभ कर देंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews