मौसम बेईमान; सुबह धूप, दोपहर को बूंदाबांदी संग तूफान


चंबा — चंबा जिला में मौसम का बिगड़ा मिजाज बागबानों व किसानों के लिए आफत बनकर रह गया है। रोजाना दोपहर बाद धूल भरी आंधी चलने से सेब सहित अन्य नकदी फसलों के पेड़ों पर लगे फूल झड़ने लग पडे़ हैं। फसल की तबाही के कारण भविष्य में होने वाले आर्थिक नुकसान ने बागबानों की रात की नीदें उड़ा कर रख दी हैं। उधर, गर्म-सर्द मौसम इनसानी स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ रहा है। मौसम के इस मिजाज के कारण चंबा जिला में सर्दी-जुकाम का प्रकोप भी बढ़ गया है। चंबा जिला में पिछले एक सप्ताह से दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ने और आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होना आम बात हो गई है। हालात यह है कि जहां सुबह के समय चटक धूप खिल रही है, वहीं दोपहर बाद मौसम का मिजाज बेईमान हो रहा है। आंधी-तूफान आड़ू, प्लम, खुमानी व सेब सहित अन्य नकदी फसलों के फूलों को उड़ाकर धरती पर गिरा रहा है। बागबान प्रौजा राम, सुरेश, रमेश व रामलाल का कहना है कि मौसम के इस मिजाज ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं। उन्होंने बताया कि इस बार व्यापक बर्फबारी के बाद सेब की बंपर फसल होने की जो उम्मीद जगी थी, उस पर आंधी-तूफान के दौर ने पानी फेर दिया है। उन्होंने बताया कि अगर मौसम के मिजाज में जल्द सुधार न हुआ तो उन्हें भविष्य में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। गुरुवार को भी चंबा जिला में दोपहर बाद आंधी-तूफान चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम के इस मिजाज से सर्दी-जुकाम से पीडि़त मरीजों की इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल के ओपीडी कक्ष में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%88%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%b9-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%aa-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews