इमला-बिमला नदी का जल्द होगा चैनेलाइजेशन


करसोग — सात दिवसीय मेले नलवाड़ के समापन पर करसोग के विधायक मनसा राम ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक जीवन है, तब तक वह करसोग के विकास को समर्पित हैं, जब भी जनता ने आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा, तब पूरी निष्ठा से बिना भेदभाव करसोग के हर ग्रामीण क्षेत्र का विकास इस बात का प्रमाण है कि वह जनहित विकास कार्य में ही पूर्ण रूप से विश्वास रखते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री मनसा राम ने कहा कि करसोग की इमला बिमला सरिताओं को चैनेलाइज किया जाएगा, मिनी सचिवालय करसोग के पुराना बाजार में ही बनेगा, इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले कई वर्षों से अधर में लटका हुआ अंबेडकर भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो, इसके कड़े आदेश दिए गए हैं। अधूरे विकास कार्य करते हुए आम लोगों को भ्रमित करना भाजपा की आदत है, परंतु अब करसोग के विकास को ऐतिहासिक गति दी जाएगी। बखरोट से जंजैहली सड़क का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने को कहा गया है व देवभूमि करसोग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जा रही हैं। आईटीआई का भवन निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू करते हुए मूर्तरूप दिया जाएगा, ताकि करसोग में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान वह इबारत लिखी जा सके, जो जनता की भावनाओं के अनुसार हो।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%87%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews