ब्यास की लहरों पर सैलानियों की अठखेलियां

कुल्लू — मौसम के साफ चलते ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते रीवर राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक लगी हुई है। बताते चलें कि कुल्लू घाटी में पिछले दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ जाने से रिवर कारोबार खूब चमकने लगा है। सैलानी कुल्लू मनाली की वादियों में पहुंचकर ब्यास नदी की जलधारा में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना कतई नहीं भूल रहे हैं। सैलानी मनाली-कुल्लू पहुंचकर ब्यास नदी में जल क्रीड़ा जैसे साहसिक खेल का खूब मजा ले रहे है। बताते चलें कि कुल्लू क्षेत्र में रिवर व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी कमाई करने का काफी अच्छा अवसर मिला है। क्षेत्र में रिवर राफ्टिंग का कारोबार नवंबर माह से लेकर देश विदेश से आने वाले सैलानियों से कुल्लू-मनाली की वादियां गुलजार होती है, जिससे पर्यटन व्यवसाय खूब चमकने लगता है। कुल्लू घाटी में इन दिनों आने वाले पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग का भरपूर आनंद मिल रहा है। हालांकि पिछले दिनों कुल्लू मनाली में मौसम खराब था, लेकिन इन दिनों मौसम निरंतर साफ चल रहा है, जिसके चलते अधिकतर सैलानी ब्यास नदी की जल धाराओं में मजा उठाने पहुंच रहे है। व्यास नदी की बहती धारां में हिचकोले खाने के लिए सैलानियों का तांता लगना शुरू हो रहा है। उल्लेखनीय है कि वाहरी क्षेत्र से मनाली की वादियों में घूमने पहुंच रहे सैलानी ब्यास नदी की जलधारा में रिवर राफ्टिंग करना कतई नही भूल रहे हैं। रायसन से लेकर पिरड़ी तक 30 किलोमीटर दाइरें में सैलानी ब्यास नदी में राफ्टिंग करने की ख्बाहिश पूरी कर रहे हैं। उधर, रिवर राफ्टिंग कारोबार करने वाले विवेक, जय सिंह, विजय कुमार, महेश सिंह आदि का कहना है कि इन दिनों मौसम निरंतर साफ चल रहा है, जिसके चलते बाहरी राज्यों के सैलानी अधिक संख्या में रिवर राफ्टिंग करने के लिए उमड़ रहे हैं। विवेक ने बताया कि सैलानी मनाली कुल्लू पहुंचकर ब्यास नदी में जल क्रीड़ा जैसे साहसिक खेल का खूब मजा ले रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews