नालागढ़ — प्रदेश में कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद पहली बार नालागढ़ विस क्षेत्र में सरकार के दो मंत्री पधार रहे हैं। दो मंत्रियों के नालागढ़ क्षेत्र के दौरे से लोगों में बहुत आस बंधी है कि नालागढ़ की चिरलंबित मांगें शीघ्र पूरी होंगी। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार बनने के बाद दो मंत्रियों के पहली बार नालागढ़ आगमन को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी उनके समक्ष ज्वलंत समस्याएं उठाने का मन बना रखा है। 20 अप्रैल को तकनीकी शिक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली आ रहे हैं, वहीं एक दिन के उपरांत 22 अप्रैल को स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह नालागढ़ आएंगे। दोनों मंत्रियों के पास महत्त्वपूर्ण विभाग भी है, जिससे लोगों को क्षेत्र के समस्याओं के निदान होने की भी आस जगी है। इस दौरान परिवहन मंत्री के नालागढ़ दौरे के दौरान जहां एचआरटीसी के अपने बस अड्डे का मुद्दा लोगों द्वारा प्रमुखता से उठाया जाएगा, वहीं बीबीएन क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय खोलने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। बस अड्डे के अभाव व आरटीओ कार्यालय न होने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। एचआरटीसी नालागढ़ का बस अड्डे काफी सालों से नगर परिषद के अधीन आने वाले शहर के बस स्टैंड में ही चल रहा है और आज औद्योगिकीकरण के बाद क्षेत्र में सरकारी व निजी बसों के अलावा बाहरी राज्यों की बसों में भारी इजाफा हुआ है। नगर परिषद के अधीन आने वाले बस अड्डे में मुश्किल से दो दर्जन बसें भी नहीं खड़ी हो पाती है। वहीं बीबीएन क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय न होने के चलते क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों व आपरेटरों को करीब 80 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा से होते हुए सोलन जाना पड़ता है। काम चाहे छोटा हो या बड़ा, ट्रांसपोर्टरों व आपरेटरों को जिला मुख्यालय का रुख करना ही पड़ता है। एक दिन के बाद नालागढ़ पहुंच रहे स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह से भी लोगों को बहुत आस बंधी है। नालागढ़ अस्पताल में करीब पांच सालों से स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चला हुआ है, जिसके चलते लोगों को प्रसूति के लिए निजी अस्पतालों या पड़ोसी राज्यों की ओर रुख करना पड़ता है। नालागढ़ अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने सीटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन करना है और इसी दौरान क्षेत्र के लोग स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद अतिशीघ्र यहां भरने की मांग करेंगे। अस्पताल के नए भवन में रैंप सुविधा न होने के कारण भी लोग लिफ्ट की मांग भी उनके समक्ष उठाएंगे। कांग्रेस के जिला सचिव मनोज वर्मा ने कहा कि दोनों मंत्रियों के नालागढ़ आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दोनों मंत्रियों के यहां आने से लोगों में कई आशाएं बंधी हैं और प्रदेश सरकार के दोनों मंत्री लोगों को निराश नहीं करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%86%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b9/
Post a Comment