नगर परिषद की सड़कों पर गड्ढों का राज


नालागढ़ — नगर परिषद नालागढ़ के तहत बनी सड़कों की खस्ता हालत आज किसी से छिपी नहीं है, जिससे परिषद के तहत शहर में बनी सड़कें गड्ढों में तबदील होकर रह गई हैं। सूत्र बताते हैं कि शहर की सभी सड़कों का आज यह आलम है कि शहर की सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं, जिससे वाहन चालकों सहित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर के अंतर्गत सड़कों की खस्ता हालत सुधारने का कार्य ठंडे बस्ते में है। शहर की सड़कों में वार्ड नौ को जाने वाले मार्ग, फ्रेंड्ज कालोनी मार्ग के अलावा समूचे शहर की सड़कें कई स्थानों से उखड़ चुकी है। फ्रेंड्ज कालोनी को जाने वाले मार्ग पर सड़क कई स्थानों से उखड़ चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि परिषद के अंतर्गत बनी सड़कों के नीचे आईपीएच विभाग की पेयजल लाइन बनी हुई है, जो टूट जाती है, जिसके रिसाव से पानी व्यर्थ तो बहता ही है, लेकिन यह पानी सड़कों पर आ जाता है और सड़कें उखड़ जाती हैं। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि परिषद की बनी इन सड़कों के किनारों पर डे्रनेज सुविधा नहीं है, जिससे पानी सड़कों पर ही खड़ा हो जाता है और ये टूट जाती हैं। इसके अलावा शहर की गलियां का हाल भी कुछ ऐसा ही है और शहर की गलियां जगह- जगह से उखड़ चुकी हैं। यहां बता दें कि नगर परिषद के अधीन कुछ सड़कें आती हैं, लेकिन इन सड़कों की हालत आज पूरी तरह से दयनीय हो चुकी है और उनकी भी परिषद मरम्मत तक नहीं करवा पाई है। शहर के लोगों का कहना है कि शहर की टूटी सड़कों व गलियों की मरम्मत न होने से शहर की विभिन्न सड़कों व गलियों से गुजरना काफी मुश्किलों भरा है। उन्होंने परिषद से मांग की है कि शीघ्र ही खस्ता हालत पड़ी गलियों व सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए। इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि सड़कों का पैचवर्क शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद कंकरीट की सड़कें बनाने पर भी योजना बना रही है और यदि सभी की सहमति रही तो कंकरीट की ही सड़कें बनाई जाएगी, ताकि सड़कों की डयूरेबिलिटी बढ़ी रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews