खुली बावडि़यों को नसीब होगी छत


नादौन —शहर की ऐतिहासिक एवं पौराणिक बावडि़यों के अस्तित्व के बचाव के लिए शहर के प्रमुख लोगों सहित समाजसेवी संस्था ब्रिलियंट क्लब द्वारा छेड़ी गई मुहिम के चलते मंगलवार सायं नगर पंचायत तथा आईपीएच विभाग के कर्मियों तथा पदाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तय किया गया कि पेयजल योजना तथा स्थानीय लोगों को जल उपलब्ध करवाने वाली इन बावडि़यों को सुंदर बनाया जाएगा। इसके साथ ही खुली बावड़ी के ऊपर छत डालकर इनकी ऊंचाई कुछ बढ़ाकर बाहर की ओर एक पाइप लगाई जाएगी, ताकि इनके स्वच्छ जल को कोई अंदर नहा कर दूषित न कर पाए। यह भी निर्णय लिया गया कि पेयजल योजना के अतिरिक्त जल भंडारण के लिए बनाई गई बावड़ी में भी इस तरह के इंतजाम किए जाएंगे, ताकि मशीनों द्वारा बाहर से वापस आने वाले दूषित पानी को खींचने की समस्या से भी निपटा जा सके। उपस्थित लोगों में इस बात पर भी सहमति बनी कि बावडि़यों के वास्तविक स्वरूप से छेड़छाड़ किए बगैर इनके आगे नदी की ओर कपडे़ धोने के लिए बनाए गए पौराणिक स्थल को बढ़ाया जाए। बावडि़यों के बगल में कपड़े धोने की प्रथा को बंद करके इसका इंतजाम एक चैंबर बनाकर थोड़ा आगे पुराने स्थल पर किया जा सके और इसी स्थल पर महिला स्नानगृह बनाए जा सके, ताकि बावडि़यों के पानी को दूषित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष तरुण कपिल, ब्रिलियंट क्लब के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह परिहार, उपाध्यक्ष मुकंद शर्मा, रमेश नैयर, सुदेश नैयर, मस्त राम डोगरा, मिलाप शर्मा, जेई नगर पंचायत राजेश त्रिवेदी, रमन, यशपाल भाटिया, राजीव भाटिया, अजय सोनी, अरविंद, कपिल सहित आईपीएच विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews