भोरंज स्वास्थ्य केंद्र को 39 लाख की सौगात


हमीरपुर —रोगी कल्याण समिति की बजट संबंधी बैठक उपमंडलाधिकारी भोरंज बलवान चंद की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोरंज के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बलवान सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए 39 लाख 20 हजार रुपए का बजट पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बजट के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गेट का निर्माण, मल निकासी सेफ्टी टैंक का निर्माण और फोटोथैरेपी यूनिट के कक्ष का निर्माण करने के निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रांगण में तीन सोलर लाइट्स जन प्रतिनिधियों के सहायोग से स्थापित की जाएंगी। उपमंडलाधिकारी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से अस्पताल में विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में विकास खंड अधिकारी सुदर्शन सुमन, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण, डा. ललित कालिया, डा. चमन क ांत, एसई केके भारद्वाज, स्थानीय प्रधान ग्राम पंचायत हमीर चंद, बीडीसी सदस्य जोगिद्र सिंह के अतिरिक्त समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews