लंच कर रहे छात्रों पर हमला

पंचरुखी — राजकीय प्राथमिक पाठशाला मघुई के बच्चों पर मंगलवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने 12 बच्चों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ के तीन कर्मचारियों को काट खाया। जानकारी के अनुसार उक्त पाठशाला में जब नौनिहाल मिड-डे मील में भोजन कर रहे थे, तो अचानक बच्चों पर मधुक्खियों ने हमला कर दिया। खाना खा रहे बच्चे इधर-उधर भागने लगे। बच्चों की चीखो पुकार सुनकर मिड-डे खाना तैयार करने वाली दो महिलाएं व स्कूल इंचार्ज सुमना देवी बच्चों की मदद के लिए आई। मधुमक्खियों ने उन्हें भी काट डाला। आसपास के लोगों ने धुंआं इत्यादि डालकर बच्चों व अन्य को मधुमक्खियों के कहर से बचाया। 108 के माध्यम से बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी पहुंचाया। चिकित्सक ने जहां गंभीर हालत में बच्चों को गलूकोज चढ़ाया व उपचार किया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. अरविंद राणा ने बताया कि बच्चों का उपचार किया जा रहा है व बच्चे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दो बच्चों को अधिक मधुमक्खियों ने काटा है, जबकि शेष बच्चे ठीक हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews