मां बालासुंदरी के दर एक करोड़ चढ़ावा


नाहन —भले ही नवरात्र पर्व समाप्त हो गया है, लेकिन उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले में श्रद्धालुआंे का हुजूम दिन-प्रतिदिन उमड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह तीन बजे से लेकर रात तक श्रद्धालुआंे की कतारें मंदिर मंे देखी जा सकती हैं। एकादशी के दिन देश के विभिन्न राज्यों से करीब 75 हजार श्रद्धालुआंे ने मां त्रिपुर सुंदरी के दर पर शीश नवाया। इस दौरान भक्तों ने मां के चरणों मंे लाखांे रुपए नकद तथा सोना-चांदी चढ़ाया। त्रिलोकपुर मंदिर मंे नवरात्र के दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का चढ़ावा भक्तांे ने चढ़ाया है। त्रिलोकपुर मंदिर के मेला मजिस्टे्रट एवं तहसीलदार नाहन केएस लालटा ने बताया कि एकादशी के दिन 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर पर शीश नवाया। उन्हांेने बताया कि मां त्रिपुरा के दर पर हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व दिल्ली आदि से श्रद्धालु मां के दर पर पहुंच रहे हैं। एकादशी को श्रद्धालुओं ने 986319 रुपए नकद, 1675 ग्राम चांदी व 7.5 ग्राम सोना मां के चरणों मंे भेंट स्वरूप चढ़ाया। अब तक त्रिलोकपुर मंदिर मंे 10872001 रुपए नकद, 13748 ग्राम चांदी तथा 84.4 ग्राम सोना बतौर चढ़ावा मंदिर में भक्तों ने भेंट किया है। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि मंे त्रिलोकपुर में 300 से अधिक पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। साथ ही मेला स्थल पर डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिटेक्टर भी सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%b0-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews