निदेशक पद को दावेदारी तेज


नाहन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के 23 अप्रैल को होने वाले निदेशक पद के चुनाव को लेकर मैदान में उतरे जिला के प्रमुख समाजसेवी व बागबान बलदेव भंडारी एक लंबा सहकारिता तजुर्बा रखते हैं। करीब 30 वर्षों से पच्छाद क्षेत्र के जामन की सैर ग्राम पंचायत व बीडीसी के पद पर क्षेत्र का लगातार नेतृत्त्व करने के साथ-साथ बलदेव भंडारी पिछले करीब 15 वर्षों से जिला सिरमौर दुग्ध प्रसंघ के निदेशक पद पर भी आसीन हैं। जिला मंे विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा मंे अद्वितीय योगदान के साथ-साथ फूलों के उत्पादन से जुड़े बलदेव भंडारी पिछले 15 सालों से क्षेत्र की कृषि सहकारी सभा के निदेशक पद पर भी अपने लोगों में खास पहचान के कारण बने हुए हैं। बलदेव भंडारी पच्छाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामन की सैर मंे वर्ष 1985, 1990, 2000 व 2010 मंे जहां ग्राम पंचायत के प्रधान रह चुके हैं, वहीं इसी क्षेत्र से वह 1995 व 2005 में बीडीसी के सदस्य भी रह चुके हैं। 1986 से 1990 के बीच बलदेव भंडारी पच्छाद बीडीसी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में सहकारिता के क्षेत्र में बलदेव भंडारी के लंबे तजुर्बे के चलते 23 अप्रैल को होने वाले राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनाव को लेकर भी वह पुनः एक बार समाजसेवा मंे उतर रहे हैं। बलदेव भंडारी सहकारिता के साथ-साथ उच्च दर्जे के बागबान व किसान भी हैं। गौर हो कि जिला सिरमौर में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनाव 25 अप्रैल को होने हैं। फिलहाल इस पद के लिए जिला से केवल दो उम्मीदवार ही आमने-सामने हैं। जिनमें प्रमुख नाम समाजसेवी बलदेव भंडारी के अलावा शिलाई क्षेत्र के नाया पंजोड़ के प्रधान भारतभूषण मोहिल हैं। पिछले 15 वर्षों से हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के निदेशक पद पर रहते हुए बलदेव भंडारी ने जिला सिरमौर में मिल्कफेड को नए आयाम प्रदान किए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews