बस स्टैंड में टायलट की गंदगी


ज्वालामुखी — ज्वालामुखी के बस अड्डे में बने शौचालयों में पानी के अभाव में गंदगी का आलम है, जिससे न केवल यहां दुकानें कर रहे दुकानदार ही परेशान हैं, बल्कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों संदीप कुमार काला, पंकज शर्मा, रमेश चंद, बाबू राम आदि ने कहा कि पानी के अभाव में यहां पर यात्रियों को खड़े होने में भी दिक्कत होती है। नगर पंचायत ने बस अड्डे के शौचालयों को राजू नाम के ठेकेदार को नीलाम किया है। इनके रखरखाव व सफाई की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है। इस संदर्भ में ठेकेदार राजू का कहना है कि उसने पानी के अभाव में पानी का टेंकर मंगवा लिया है, अब लोगों को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नही दूंगा। इस संदर्भ में नगर पंचायत ज्वालामुखी की अध्यक्ष अनिल प्रभा शर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, यदि आती है तो ठेकेदार को नोटिस दिया जाएगा, ताकि वह शौचालयों में पानी की व्यवस्था करे और सफाई का ख्याल रखे। कोताही करने पर ठेका रद्द करने का अधिकार भी नगर पंचायत के पास सुरक्षित है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews