रैहन में बूंद भर पानी की तलाश


नूरपुर — सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र के कस्बा रैहन के रैहन बाजार में पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं और बढ़ती गर्मियों के इस दौर में पेयजल समस्या और गहरा रही है। कस्बा रैहन बाजार क्षेत्र का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है व कस्बा रैहन में कई स्कूल, शिक्षण संस्थानों के अलावा बैंक, अस्पताल व बाजार में भारी संख्या में दुकानें हैं, जहां प्रतिदिन लोग, यात्री, स्कूली विद्यार्थी हजारों की संख्या में आते हैं। विभाग द्वारा इस कस्बा में की जा रही पेयजल आपूर्ति लोगों के लिए नाकाफी है, जिस कारण इस कस्बा के बाजार में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। हैरानी की बात है कि पेयजल समस्या से निपटने के लिए संबंधित विभाग प्रतिवर्ष सैकड़ों हैंडपंप लगाता है, परंतु विभागीय व राजनीतिक उपेक्षा के चलते पेयजल समस्या से निपटने के लिए वर्तमान में इस बाजार में एक भी हैंडपंप नहीं लगाया गया। बाजार में पीने के पानी के लिए रेन शैल्टर पर एक पीने के पानी की टंकी स्थापित की गई थी, परंतु ज्यादातर समय इस टंकी में पीने का पानी न होने व एक पीने के पानी की टंकी अपनी जगह से उखड़ कर अलग हो चुकी है। क्ष्ेत्र के लोगों व दुकानदारों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि कस्बा रैहन के बाजार में पीने के पानी की कमी दूर की जाए व रेनशैल्टर पर रखी पीने के पानी की टंकी को ठीक करके, उसमें पर्याप्त पेयजल की अपूर्ति की जाए और रैहन बाजार में तुरंत एक हैंडपंप स्थापित किया जाए। इस बारे सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता केएस धीमान ने कहा कि रैहन में पेयजल समस्या को हल किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews