टीएमसी में नहीं भटकेंगे मरीज


टीएमसी — टांडा मेडिकल कालेज में हार्ट, किडनी और अन्य समस्याओं को लेकर टांडा आने वाले मरीजों को अब यहां भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि मेडिसिन विभाग ने अपने डाक्टरों के ओपीडी के दिन पुनः निर्धारित कर दिए हैं। इसके तहत अब प्रत्येक विभाग का डाक्टर अपने तय दिनों पर लोगों को चैक करेगा। मेडिसन विभाग के अध्यक्ष डा. धीरज कपूर बताते हैं कि पहले मरीजों को उनके दिन का पता न होने के कारण कई बार बिना इलाज किए अगली डेट लेकर जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि दिन निर्धारित होने से मरीज तय दिन को ही अस्पताल में आकर अपना इलाज करवा सकेंगे। उन्होेंने बताया कि निर्धारित दिनों के तहत सोमवार को स्पेशल क्लीनिक लगाया जाएगा, जबकि मंगलवार को लीवर क्लीनिक, रिनल क्लीनिक में डाक्टर अपनी-अपनी ओपीडी में बैठेंगे। इसी प्रकार बुधवार को न्यूरोलॉजी क टेस्ट होंगे तथा गुरुवार को ओनमेटी एंड लाइफ स्टाइल क्लीनिक तथा शुक्रवार को लीवर, न्यूरोलॉजी, लाइफ स्टाइल क्लीनिक चलेगा। इसी प्रकार शनिवार को डायलिसिस और हार्ट के चैकअप के लिए क्लीनिक चलाया जाएगा। जहां पर डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रोजिसर में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को एंडोस्कोपी की जाएगी, जबकि कैंसर से संबंधित मरीजों के लिए क्लोनोस्कोपी सप्ताह के सातों दिन की जाएगी तथा मरीजों का चैकअप होगा। इसी प्रकार टीएमटी मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को की जाएगी, जबकि हार्ट से संबंधित बीमारियों के लिए इको का चैकअप सोमवार मंगलवार बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। इसी प्रकार ईसीजी सप्ताह के सातोें दिन होगी, जबकि दिमाग से संबंधित चैकअप यानी ईजी सोमवार, गुरुवार और शनिवार को की जाएगी। इसी प्रकार डायलिसिस यानी किडनी की बीमारी के कारण खून बदलने की प्रक्रिया बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभागोें के डाक्टर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews