नादौन — मोटरसाइकिल चोरी की एक घटना में पकडे़ गए आरोपी की निशानदेही पर कुछ दस्तावेजों की जांच के लिए नादौन की एक दुकान पर पहुंची खुंडियां पुलिस को प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं। खुंडियां पुलिस ने इन दवाइयों को नादौन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। खंुडियां पुलिस ने बताया कि गत चार अप्रैल को खंुडियां के निकट लगाए गए नाके के दौरान मोटरसाइकिल (पीबी 12-0944) सवार को रोका गया, संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास से इसी गाड़ी की असली नंबर प्लेट (एचपी 22-6944) भी मिली। छानबीन के बाद पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल हमीरपुर क्षेत्र से चोरी हुआ था और उसका मामला भी दर्ज है। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार सहित अधिकारियों रघुवीर सिंह व पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि आरोपी शिव कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी खुंडियां ने बताया कि उसने इस मोटरसाइकिल के दस्तावेज बनवाने के लिए इसकी चालान चिट नादौन के एक दुकानदार को दी है तथा कुछ मोबाइल भी उसके पास दिए हैं। इसी बात की जांच करने तथा सच्चाई जानने के लिए खंुडियां पुलिस ने नादौन की एक दुकान पर दबिश दी। अधिकारियों ने बताया कि उक्त दुकानदार के पास बताई गई चिट तथा मोबाइल मिले हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस इन बातों की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही थी, तो इसी दुकान से प्रतिबंधित दवाइयों में से एक दवाई के लगभग 96 कैप्सूल भी बरामद हुए, जिसके चलते उन्होंने इन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उक्त दुकानदार ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी शिव कुमार पिछले दिनों उसकी दुकान पर आया था और उसके पास उक्त कागज, मोबाइल छोड़कर इन्हें शीघ्र वापस आकर लेने के लिए कह गया था। उसने बताया कि इसके साथ उसने एक लिफाफा भी रखा था, जिसे उसने खोलकर नहीं देखा और इसी लिफाफे में कैप्सूल मिले हैं, जिसका उसे पता न था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-96-%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Post a Comment