85 को थमाया चालान, 19 हजार जुर्माना

नगरोटा बगवां — बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बुधवार को पूरे दल बल के साथ विशेष अभियान छेड़ा। आपरेशन ट्रैफिक डोमिनेंस के तहत जिला पुलिस के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रोें के अंतर्गत नाके लगाए गए, जहां यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। बुधवार को 11 बजे से दो बजे तक चले विशेष आपरेशन के तहत पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाकर यातायात प्रभारी नसीब चंद के नेतृत्व में दलवीर सिंह व मिलाप चंद की टुकड़ी ने 25 वाहन चालकों से 8200 रुपए जुर्माना वसूला। इस दौरान ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, ओवर राइडिंग तथा पुलिस सिग्नल की अवहेलना करने वालों को आड़े हाथों लिया। नगरोटा बगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत यातायात प्रभारी विजय कुमार, सौहण सिंह, जयचंद, सरदारी लाल आदि ने 53 मील, बड़ोह रोड, टांडा चौक आदि स्थानों पर अभियान चलाया तथा 40 वाहन चालकों को सबक सिखाते हुए 6300 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले। भवारना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत महूं, ठाकुरद्वारा धोरन आदि स्थानों पर थाना प्रभारी ब्रह्म दास तथा जसपाल, रत्न प्रकाश, सुनीता, जितेंद्र आदि के दस्ते ने आपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की जद में 20 चालान काटे तथा 4700 रुपए का राजस्व जुर्माने के तौर पर इकट्ठा किया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों को रोककर उन्हें यातायात नियमों से परिचित करवाते हुए अपने साथ दूसरों की सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया। गौर हो कि जिला पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी यातायात चौकियों तथा थानों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। मुख्यालय ने यातायात में कोई बाधा न पड़ने तथा कम से कम बेरिकेड्स का प्रयोग करने के साथ जहां वाहन चालकों को जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, वहीं नियमों की उल्लंघना पर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु भी अधिकृत किया था। इस आपरेशन के दौरान एल्को सेंसर तथा ‘डाप्लर राडार’ का भी विभाग ने इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस कार्रवाई के डर से सड़क मार्ग पर नाके के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं तथा वाहन चालक घंटों नाका उठने का इंतजार करते देखे गए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/85-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8-19-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews