अवैध खनन पर 55 हजार जुर्माना


पांवटा साहिब — उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस दल ने बुधवार रात गिरि नदी में खनन करते हुए जेसीबी सहित तीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां अवैध खनन थम नहीं रहा है। पांवटा साहिब में नदी-नालों में अवैध खनन पर पांवटा पुलिस के प्रयासों के बावजूद लगाम नहीं लग पा रही है। बुधवार देर रात पांवटा पुलिस के एक दल ने मुख्य आरक्षी तजिंद्र की देखरेख में डीएसपी नरवीर राठौर के निर्देशों पर छापामारी की कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरि नदी में अवैध खनन करने पर एक जेसीबी, एक ट्रक व एक ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपए जुर्माना किया है। गौर हो कि पांवटा साहिब के नदी क्षेत्रों में सक्रिय पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी कम नहीं हुए हैं। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक वन कर्मी को बंधक बनाने व कार्रवाई करने जा रही पुलिस टीम से टकराने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की तेज कार्रवाई के चलते दिन में खनन माफिया गतिविधियों को कम करते हैं, तो रात के अंधेरे में खनन गतिविधियों को दोगुणा कर देते हैं। पांवटा पुलिस ने रात के समय में भी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है। इस बारे में डीएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि बुधवार देर रात गिरि नदी में खनन पर एक जेसीबी मालिक सहित तीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-55-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews