जल्द लागू हो जल विद्युत नीति 2008


रिकांगपिओ — नाथपा-झाकड़ी परियोजना प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह से मिल कर किन्नौर जिला में स्थापित 1500 मेगावाट की नाथपा-झाकड़ी परियोजना प्रभावित क्षेत्र में राष्ट्रीय जल विद्युत नीति 2008 लागू करने की मांग की। प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में किन्नौर जिला के निचार व तरंडा पंचायत क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह से मांग की कि राष्ट्रीय जल विद्युत नीति 2008 को लागू हुए तीन वर्ष बीतने के बाद भी इस क्षेत्र में इस नीति को अब तक लागू नहीं किया गया है, जबकि अब तक निचार व तरंडा पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल कई बार सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों से मिलकर इस नीति को लागू करने की मांग करते रहे हैं। निगम के अधिकारियों द्वारा इस विषय में अब तक कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से नाराज क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सम्मुख इस विषय को रखी, ताकि इस नीति के लागू होने से परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों को परियोजना के कुल उत्पादन का एक प्रतिशत धन राशि प्रभावितों को मिल सके। इसी तरह प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि ऐसी सभी परियोजनाआें से प्रदेश सरकार को मिलने वाले 12 प्रतिशत की धन राशि में से भी एक प्रतिशत की धन राशि परियोजना प्रभावितों को मिलनी है, लेकिन अब तक इस नीति के तहत मिलने वाले यह दोनों लाभ प्रभावितों को नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की कि नाथपा-झाकड़ी परियोजना में प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता के आधार पर परियोजना में नौकरियां दिए जाने के साथ-साथ सभी परियोजना प्रभावितों को प्रतिमाह 1000 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए। सदस्यों में जगदीश नेगी, हरीश नेगी, जगदीश पंचायत प्रधान तरंडा, दिनेश नेगी, मनोज सहित यशपाल मुख्य थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews