आईआरडीपी में अपात्रों के नाम!


करसोग — विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत चुराग में गत रविवार को आयोजित की गई ग्राम सभा में अनेक पात्र लोगों के नाम आईआरडीपी से हटाकर उन लोगों का चयन किए जाने का आरोप लगाया गया है, जो मापदंडों के आधार पर खरा नहीं उतरते है। ऐसा आरोप चुराग निवासी भगत राम, ललित कुमार, जय पाल शर्मा ने लिखित रूप से लगाते हुए कहा कि चुराग पंचायत में आईआरडीपी में लगभग 102 व्यक्ति आते हैं, इनमें से कुछ पात्र लोगों के नाम काटकर अपात्र व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों के नाम भी आईआरडीपी सूची में दिखाए व जोडे़ जा रहे हैं, जिसको लेकर ग्राम पंचायत में अनेक लोगों द्वारा कड़ा रोष प्रकट किया जा रहा है। आरोप लगाने वालों ने कहा कि रविवार को आयोजित ग्राम सभा में इस बारे कड़ा रोष प्रकट किया गया, परंतु ग्राम सभा अध्यक्ष पंचायत प्रधान द्वारा किसी की बात को नहीं सुना गया। ग्रामीणों ने लिखित रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में दो वर्षों से लगभग सभी कार्य ठप पडे़ हैं। इस बारे पंचायत प्रधान से जवाब-तलबी की जाती है, तो वह कहते हैं कि मनरेगा आदि के कार्य में कुछ न कहा जाए, पंचायत अपने तरीके से यह कार्य पूरे करेगी। लिखित शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत चुराग के लिए जिलाधीश मंडी द्वारा शौचालय निर्माण को दो लाख रुपए प्रदान किए गए, परंतु न तो पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण किए गए और इस हालात में जिलाधीश मंडी द्वारा दिया गया दो लाख रुपए भी वापस लौटा दिया गया, जबकि सार्वजनिक शौचालय चुराग निर्माण किए जाने की भारी मांग की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत जिलाधीश मंडी को भी भेजी गई है, इस बारे ग्राम पंचायत चुराग के प्रधान नेत्र सिंह ने कहा कि ग्राम सभा में आईआरडीपी के लिए नाम काटने तथा जोड़ने के संबंधी जनता ही फैसला करती है, किसी जनप्रतिनिधि का नाम इस ग्राम सभा में नहीं जोड़ा गया है, आरोप निराधार है। मनरेगा के कार्य मांग अनुसार किए जा रहे हैं तथा शौचालय का निर्माण चुराग लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिलने कारण अभी तक यह योजना सिरे नहीं चढ़ी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews