15 दिन में अपडेट करें सर्विस बुक


चंबा —उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशों की अनदेखी जिला चंबा के 166 पाठशालाओं के प्रमुखों को भारी पड़ सकती है। बार-बार के आदेशों के बाद भी जिला चंबा के मात्र दस सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों ने सर्विस बुक में सामने आई त्रुटियों को दुरुस्त किया है। लिहाजा जिला के शेष 162 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों ने निदेशालय के आदेशों पर कदम उठाना भी उचित नहीं समझा। लिहाजा अब निदेशालय ने इन स्कूलों के प्रमुखों को 15 दिनों के भीतर सर्विस बुक की त्रुटियों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विजय सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। विभाग के जिला नोडल अधिकारी अजय कुमार चौहान का कहना है कि सर्विस बुक में सामने आई त्रुटियों को सही न करने पर अब निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों की जवाबदेही तय कर दी है। इसके तहत अब स्कूलों को 15 दिनों के भीतर सर्विस बुक की गलतियों को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। उनका कहना है कि इसके बाद भी स्कूल इसमें लापरवाही बरतते हैं तो उनकी सूची तैयार कर निदेशालय को भेजी जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/15-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews