भुंतर — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों को राहत देने के लिए हवाई सेवा फिर से तेज हो गई है। शुक्रवार को जीएडी के दिशा-निर्देशों के बाद पवन हंस कुल्लू मनाली एयरपोर्ट में 15 दिनों के बाद पहुंचा और कुल्लू जिला में फंसे कबायलियों को लाहुल-स्पीति में पहुंचाया। दिन भर हुई चार उड़ानों में कुल 78 कबायलियों को भुंतर एयरपोर्ट से उठाया गया। इसके अलावा लाहुल स्पीति से भी मुश्किल हालातों में फंसे कुल 80 लाहुलियों को यहां से बाहर निकाला गया और कुल्लृ जिला में सुरक्षित पहुंचाया गया। 20 मार्च के बाद से लाहुल और चंबा पांगी के लिए हवाई सेवाओं पर लगे विराम के बाद कबायलियों को ढोने के लिए पहुंचे पवन हंस को देखकर कबायलियों ने भी राहत की सांस ली है। कुछ तकनीकी खराबी के कारण पवन हंस की सेवाएं लाहुलियों को मिलनी बंद हो गई थीं और दो सप्ताह तक कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी। उड़ानों के बंद होने के कारण कबायलियों की मुसीबतें भी बढ़ने लगी थीं तो सरकार पर भी दबाव गहराने लगा था। मजबूरन गत दिन सरकार को चौपर की सहायता से मरीजों को लाहुल-स्पीति से बाहर निकालना पड़ा था। आखिरकार पवन हंस शुक्रवार को स्नोर घाटी की पहाडि़यों से आता दिखाई दिया तो कबायलियों के चेहरे भी खिल उठे। भुंतर एयरपोर्ट की हवाई सेवा समिति से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भुंतर से उदयपुर, तांदी, तिंगरिट और रावा वारिंग के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए हवाई उड़ानें करवाई गईं, लेकिन सभी उड़ानें डाइट के लिए करवाई गईं, जिनके जरिए 158 कबायलियों को रोहतांग दर्रे के आर-पार किया गया। भुंतर हवाई सेवा समिति के सहप्रभारी शेर सिंह ने बताया कि शनिवार को भुंतर से किलाड़ के लिए हवाई उड़ान करवाई जाएगी और इस उड़ान के जरिए सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को भी इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। बहरहाल दो सप्ताह के अंतराल के बाद पवन हंस की फिर से वापसी हो गई है और शुक्रवार को चार बार हेलिकाप्टर ने लाहुल के लिए भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/15-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%aa%e0%a4%b0/
Post a Comment