कुल्लू — किराएदार को क्वार्टर खाली करने के लिए धमकाने तथा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। भादस की धारा 342, 323 तथा 34 का परचा काटते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू थाना अंतर्गत न्योली क्षेत्र के शांगरी बाग में रह रही हमीरपुर जिला के बड़सर (महारल) निवासी सुनीता देवी ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि पिछले कुछ समय से वह यहां बलवीर सिंह के मकान में किराएदार है। आरोप है कि गत गुरुवार शाम बलवीर सिंह और उसकी पत्नी उसके क्वार्टर में आ धमके और उसे जल्द मकान खाली करने के लिए धमकाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बलवीर सिंह ने शिकायतकर्ता को धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गई, उसे अस्पताल में उपचार करवाना पड़ा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%8f/
Post a Comment