15 टिप्पर, 3 जेसीबी जब्त


ऊना — पुलिस द्वारा खनन माफिया के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत 15 टिप्पर कब्जे में लिए गए हैं। खनन माफिया के ऊना की स्वां नदी व इसकी सहायक खड्डों को रातोंरात छलनी करने के मनसूबों पर पानी फेरते हुए ऊना पुलिस ने अवैध खनन माफिया के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए 15 टिप्परों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने अवैध खनन को लोड करने वाली तीन जेसीबी मशीनों को भी कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान ऊना पुलिस ने अवैध धंधे में शामिल 15 टिप्परों व तीन जेसीबी को पकड़कर कुल दो लाख पांच हजार रुपए का जुर्माना किया है। उधर डीएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया हुआ है और सूचना मिलने पर खड्डों में अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होेंने कहा कि पुलिस अवैध खनन कर टिप्परों में रेत बजरी तस्करी के लिए ले जाने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर रही है। जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पूरी तरह से बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध युवा कांग्रेस अपना अभियान जारी रखेगी तथा पुलिस का सहयेग देगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/15-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b0-3-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews