आठ करोड़ी प्रोजेक्ट पर लटकी तलवार


ऊना — धार्मिक आस्था के प्रतीक चिंतपूर्णी शहर में मंदिर न्यास के सौजन्य से आठ करोड़ रुपए की सीवरेज परियोजना भूमि की समस्या के चलते लटकी हुई है। मंदिर न्यास ने इस परियोजना के लिए वित्तीय प्रबंधन की सहमति जताई है, वहीं प्रदेश सरकार ने भी इसकी डीपीआर स्वीकृत कर दी है, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने के कारण धार्मिक नगरी की महत्त्वाकांक्षी सीवरेज योजना लटक गई है। चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार ने इस परियोजना को शुरू करने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है। मंदिर न्यास शुरुआती तौर पर इसके लिए आईपीएच विभाग को दो करोड़ रुपए की राशि जारी करेगा, जिसके बाद चरणबद्ध ढंग से अपेक्षित बजट जारी किया जाएगा। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस योजना पर लगभग आठ करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी। जानकारी के अनुसार मंदिर न्यास चिंतपूर्णी ने शहर में सीवरेज योजना स्थापित किए जाने के सुझाव पर कार्रवाई करते हुए आईपीएच विभाग को इसका सर्वेक्षण करने व एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा था, जिसपर विभाग ने सर्वे रिपोर्ट व एस्टीमेट तैयार कर आयुक्त मंदिर न्यास को सौंपा था। प्रस्तावित योजना को तीन जोन में विभक्त किया गया है, जिससे चिंतपूर्णी शहर की 1474 सेटल्ड व 21930 फ्लोटिंग आबादी लाभान्वित होगी। इसमें तीन जोन में कुल 7390 मीटर पाइप बिछाई जाएगी, जिसमें जोन एक में 750 मीटर, जोन दो में 2050 मीटर तथा जोन तीन में 4590 मीटर पाइप बिछेगी। वहीं योजना के तहत शहर में 258 मैनहोल भी बनाए जाएंगे, जिसमें जोन एक में 28, जोन दो में 69 व जोन तीन में 161 मैनहोल होंगे। इसके अलावा तीनों जोन के लिए अलग-अलग ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे, वहीं दो फ्लशिंग टैंक भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा परियोजना के तहत एसडीओ, जेई व शिकायत कार्यालय भवन भी बनेंगे। शहर में दर्जनों सराएं, होटल, गेस्ट हाउस, दुकानें और रिहायशी मकान हैं। उपायुक्त ऊना एवं आयुक्त मंदिर न्यास अभिषेक जैन ने कहा कि चिंतपूर्णी शहर में सीवरेज योजना के लिए आईपीएच विभाग से सर्वे करवाने व डीपीआर तैयार करके राज्य सरकार को भेजी गई थी, जिसे सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। अब शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा, वहीं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में सीवरेज योजना के कार्य को शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार व विभागीय स्तर पर मामले को प्रभावी ढंग से उठाया गया है। भूमि की तलाश को अंतिम कर शीघ्र इसे शुरू किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%86%e0%a4%a0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews