गोबिंदसागर में ट्राउट का 1212.73 मीट्रिक टन उत्पादन


बिलासपुर — प्रदेश में इस वर्ष हुए ट्राउट मछली उत्पादन में देश भर के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है। वर्ष 2012-13 के दौरान प्रदेश में हुए उत्पादन ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक 121.3 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह खुलासा वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए किया। इससे पहले ठाकुर सिंह भरमौरी ने बिलासपुर के शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्कूल मैदान में पहुंचकर ध्वजारोहण कर पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड तथा स्काउट एंड गाइड की टुकडि़यों की सलामी ली। उन्होंने कहा कि ट्राउट मछली का 205.44 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है जो कि देश में अब तक का सर्वाधिक ट्राउट उत्पादन है। बिलासपुर के गोबिंदसागर जलाश्य से वर्ष 2012-13 में 1212.73 मीट्रिक टन मछली उत्पादन हुआ है। भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में ट्राउट मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र में 100 नई ट्राउट इकाईयों की स्थापना हेतु 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 10,000 बंदरों की गणना की गई है जिसमें से 2100 बंदरों की नसबंदी कर दी गई है, ताकि किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु 1000 युवाओं को टूरिस्ट गाइड तथा 3900 युवाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समारोह में बिलासपुर सदर के विधायक बंबर ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह में स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना 2012-13 के लिए प्रत्येक विकास खंड के लिए जिला व खंड स्तर पर प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे वाले प्राथमिक, मिडल व उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सम्मानित भी किया। समारोह में बंबर ठाकुर ने जिला स्तर पर स्वच्छ स्कूल के तौर पर रावमापा ऋषिकेश, राजकीय माध्यमिक पाठशाला देलग तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बजौरा को 50-50 हजार रुपए के प्रथम पुरस्कार से नवाजा। इसी प्रकार खंड स्तर पर नम्होल, तल्याणा, औहर, भाखड़ा, बल्ह भुलाणा, घंडालवीं, बुखर, डैहणी स्कूल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 20-20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा खंड स्तर पर राउपा परोह, मरहाणा, गेहड़वीं, बैहल, सोलग जुरासी, चुराड़ी, बजौरा, टिक्कर, बल्ह भुलाणा, मोरसिंघी, राप्रापा घराण, राप्रापा ग्वालथाई को 10-10 हजार रुपए की राशि द्वितीय पुरस्कार के तौर पर प्रदान की गई। इस अवसर पर राज्य योजना विकास एवं 20 सूत्री कार्याक्त्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर, उपायुक्त डा. अजय शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रदीप ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, एएसपी, डीएसपी, जिला राजस्व अधिकारी शशिपाल शर्मा, सीएमओ डा. मनोहर कौशल, निदेशक मत्स्य उपनिदेशक कृषि ज्ञान चंद, अरण्यपाल वन अनिल ठाकुर, डीएफओ डीआर कौशल परमवीर चक्र विजेता रूपलाल, स्वतंत्रता सेनानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-1212-73/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews