भूटान नंबर वाली गाडि़यां रिलीज

बैजनाथ — उच्च नयायालय के आदेशों के चलते शनिवार को बैजनाथ थाने में खड़ी भूटान मंे पंजीकृत चार गाडि़यों को रिलीज कर दिया। गौर हो कि करीब अढ़ाई करोड़ की आसपास कीमत की चार गाडि़यों को पुलिस ने वर्ष 2011 में शेराबलिंग मोनेस्ट्री मट्टू से पकड़ा था। दो गाडि़योें मंे 13एचटीदो एक जैसे नंबर पंजीकृत थी, वहीं दो अन्य गाडि़यों पर भी भूटान के नंबर थे। इनमें से एक गाड़ी की कीमत तो 80 लाख, वहीं भूटान में एक करोड़ के करीब आंकी गई थी। इन गाडि़यों की देखरेख व पहरेदारी पुलिस के लिए आफत से कम नहीं थी, उधर थाना प्रभारी राजिंद्र शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय व स्थानीय न्यायालय के आदेशों के चलते गाडि़यां रिलीज की जा रही हैं। ये गाडि़यां शेराबलिंग मोनस्ट्री भट्टू की हैं। मोनस्ट्री द्वारा लाघप्पा शेरपा नामक व्यक्ति को अधिकृत किया गया है, जो औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews