भास्कर न्यूज.रामपुर बुशहर हिमाचल किसान सभा ने दूध उत्पादकों के साथ मिलकर शुक्रवार को दत्तनगर मिल्क प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। दुग्ध उत्पादकों ने दिसंबर 2012 से अभी तक दूध के बिलों का भुगतान न किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया। उत्पादकों ने मिल्कफेड प्रबंधन से दूध का प्रति किलोग्राम दाम बढ़ाए जाने की भी मांग की और कहा कि दूध उत्पादकों को हर माह 10 तारीख से पहले बिलों का भुगतान किया जाए। किसान सभा के राज्य महामंत्री डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि सरकार दूध की कीमत प्रति लीटर 25 रुपए निर्धारित करें। दूध को ठंडा रखने के लिए हर एकत्रीकरण केन्द्र में रेफ्रीजरेटर व निरीक्षण यंत्र उपलब्ध करें। पंचायत में एक-एक पशु औषधालय खोला जाए और दुग्ध फेडरेशन को राज्य सरकार बेल आउट पैकेज दे तथा इसका प्रावधान हर बजट में रखें। दुग्ध उत्पादकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दूध के बिलों का भुगतान नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर 8 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जाएगा। दुग्ध फेडरेशन संयंत्र दत्तनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि दिसंबर 2012 की बकाया राशि का भुगतान...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310775-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310775-NOR.html
Post a Comment