शिमला — गेयटी थियेटर शिमला में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से नवयुवक मंडल भलावग द्वारा 19 व 20 मार्च को ऑस्कर वाइल्ड की लिखी कहानी बुलबुल और गुलाब का नाटय रूपांतरण पेश किया जाएगा। इस नाटक कहानी एक प्रेमी युवक रोबिन के जीवन पर आधारित है, जो फ्लोरेंस नामक एक युवती से प्यार करता है और दो वर्षों के लंबे अंतराल के बाद उस युवती से अपने प्यार का इजहार करता है। इन दोनों के प्रेम प्रसंग की गवाह उस बाग में रह रहे पक्षी, बुलबुल व चकवा बनते हैं। युवती युवक के सामने शर्त रखती है कि अगर सुबह होने से पहले वह उसके समक्ष गुलाब का लाल फूल रखता है, तो ही वह उसके प्रेम की सच्चा मानेगी। बुलबुल सारी बात सुनकर उस युवक की मदद करने का निश्चय करती है। चूंकि उससे मालूम था कि ऐसे सर्दी में युवक को गुलाब नहीं मिल सकता है। जब पेड़ों से भी पत्तियां झड़ जाती हैं। बुलबुल लाल गुलाब की तलाश में एक जादू नगरी पहुंच जाती है, लेकिन उस नगरी में जादूगरनी बुलबुल को बताती है कि वे उसके खून से फूल को लाल बना सकती है, मगर उसके रात भर जोर-जोर से अपने खून की आखिरी बूंद तक गाना पड़ेगा। इसकों सुनकर दोनों पक्षी भाग जाते हैं, लेकिन अंत में बुलबुल वापस आती है और गुलाब के लिए अपने प्राण त्याग देती है और दोनों प्रेमियों को मिला देती है। इस नाटक में धमेंद्र सिंह रावत, सिमरन शर्मा, नीरज राघव, सीता नेगी, हेमलता रवात, अंजलि शर्मा, संजीवता रतन और रवि कांत अपनी भूमिका निभाएंगे। नाटक के निर्देशक प्रभात शर्मा ने बताया कि इस नाटक को देखने के लिए टिकटों की व्यवस्था की गई है, जो 20 रुपए से 100 तक निर्धारित की गई हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6/
Post a Comment