चिंतपूर्णी में कतारें

भरवाईं — छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में रविवार को हजारांे श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा। मंदिर में माथा टेकने के लिए भारी भीड़ के चलते कई बार व्यवस्थाएं लड़खडाती नजर आईं। चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर को देर रात को ही खोल दिया, लेकिन रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण चिंतपूर्णी क्षेत्र के मेन बाजार में दोपहर बाद लगी श्रद्धालुओं की डबल कतारें सांय पांच बजे तक लगी रहीं। श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शनों के लिए कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का चार घंटे इंतजार करना पड़ा। पंजाब के कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं को भी कोसा। लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में लगे ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों के साथ भी श्रद्धालुओं की बहस होती रही। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा बिना कतारों के मंदिर भवन की ओर जाने को लेकर भी कई बार नोक-झोंक हुई। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने स्वयं क्षेत्र का दौरा करके लाइन व्यवस्था का जायजा लिया व सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews