बिलासपुर में अगले सत्र से बीजेएमसी

बिलासपुर — सदर हलके के विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर कालेज मंे अगले शैक्षणिक सत्र से बीजेएमसी, एमए इंग्लिश तथा मैथमेटिक्स की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। खेल मैदान के लिए खेल विभाग के माध्यम से राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के आधार भूत ढंाचे को मजबूत करने तथा स्कूलों व कालेजों में छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है। ठाकुर गुरुवार को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छ व पारदर्शी शासन देने के लिए बचनबद्ध है तथा शिक्षा, सड़क तथा स्वास्थ्य को महत्त्व देकर विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। इससे पहले मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कालेज की चार दीवारी के लिए स्वीकृत हुए 22 लाख रुपए की राशि को जल्दी ही रिलीज करवाने का आश्वासन दिया तथा कालेज के मल्टीपर्पज हाल के लिए भी 20 लाख रुपए स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य रामपाल चोपड़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारगं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा गत वर्ष के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्तीर्ण रहे छात्र-छात्राओं को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। प्रशासन द्वारा माननीय विधायक बंबर ठाकुर के पिताजी रामदास ठाकुर जो कि महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं को सम्मानित किया गया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews