आईपीएच पर चैक रखेंगे प्रधान


सोलन — सिंचाई एवं जनस्वाथ्य विभाग के कार्यों पर पंचायत प्रधान नजर रखेंगे। इसके लिए आईपीएच विभाग द्वारा बाकायदा लिखित सूचना भेजी गई है। सूचना के अनुसार सोलन में कराड़ों की लागत से बनाई जा रही वाटर वॉड़ी स्कीम को लेकर प्रधानों को निगरानी की शक्तियां प्रदान कर दी गई हैं। इसके अलावा गांव की आम जनता से भी निर्माण कार्य में निगरानी करने का आह्वान किया गया है। इससे कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई धांधली न हो सके। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की आर्थिक राजधानी में दो विधान सभा क्षेत्रों सोलन व कसौली में वाटर बॉडी बनाई जा रही है। साढे़ चौदह करोड़ की लागत से बनने वाले एक सौ के करीब वाटर टैंकों के निर्माण कार्य में निगरानी को लेकर विभाग द्वारा प्रधानों को शक्ति प्रदान कर दी गई हैं। इसके चलते संबंधित पंचातय प्रधानों द्वारा पंचातय स्तर पर निगरानी कमेटी बनाकर निर्माण साइट पर समय-समय पर जाकर इसका निरीक्षण किया जाएगा। आशय की पुष्टि करते हुए हेमंत तनवर एक्सईएन आईपीएच सोलन ने बताया कि सोलन व कसौली में बन रही वाटर वॉडी को लेकर विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत स्तर पर शक्ति प्रदान की गई हैं। इससे कि निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाले मैटीरियल की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एग्जीरलेटेड इरिगेशन बेनेफिट प्रोग्राम के तहत वर्षा जल संरक्षण को लेकर कार्य किया जा रहा है। स्कीम के चलते विभिन्न पंचायतों में लाखों की क्षमता वाले वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में वर्षा जल संरक्षण को लेकर पंसोड़ा, बिछड़, गरूं, कियार तथा कश्माड़ी सहित अन्य पंचायतों में लाखों मिलीलीटर पानी की क्षमता वाले टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। विभाग द्वारा पंचायत प्रधानों को निगरानी कमेटी बनाकर टैंक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय लोगों को भी इसका निरीक्षण कर निर्माण मेटीरियल की गुणवत्ता की जांच को कहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews