आनी के गैरहाजिर अफसरों से सदन नाराज


आनी — आनी पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई, जिसमें सदन ने आनी सीएचसी में चल रहे मुफ्त स्वास्थ्य कैंप की बहाल व्यवस्था को लेकर कड़ा रोष जताया है और सरकार से अनुरोध किया है कि यदि इस तरह का कैंप लोगों की सुविधा के लिए चलाना है तो पहले उस लायक सुविधाएं उपलब्ध की जाएं। पंस अध्यक्ष अनु ठाकुर ने कहा कि आनी में कई लोगों ने अपने उपचार के लिए दो-तीन दिन पहले लाइन पर खडे़ रहे हैं, जिसके बावजूद उनका अभी तक चैकअप भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मात्र कुछ लोगों के ही आपरेशन हुए हैं, जबकि सैकड़ों अभी लाइन में है, जिसमें से अधिकतर बिना इलाज करवाए ही अपने घरों को निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के आपरेशन भी हुए हैं, अधिकतर लोग बिना बेड के ही लिटाए हैं, जिस पर उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि इस तरह का मुफ्त उपचार कैंप आनी में शीघ्र दोबारा लगे, जिसका फायदा जनता को मिले। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति अध्यक्ष अनु ठाकुर ने नदारद रहे अधिकारियों के ऊपर रोष प्रकट करते हुए कहा कि वे जनता से आई समस्याओं को किसे सुनाएं, जब विभाग के अधिकारी ही नदारद रहे। पंचायत समिति की बैठक में जहां बिजली, पानी, सड़क, बसें, बागबानी जैसी समस्याओं को रखा गया, वहीं वन विभाग, पुलिस जैसे महत्त्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के नदारद रहने पर सदन ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और वन विभाग के अधिक मामले सदन में आए, परंतु उनके बारे चर्चा करने अधिकारी ही नहीं आ पाए। बैठक में आनी कोर्ट रोड में दौड़ रहे भारी और पार्क रहने वाले कार्रवाई की मांग, वन विभाग की टकरासी से पनेउ सड़क के खस्ताहाल के मरम्मत बारे, दूध की अदायगी समय पर न होने बारे और दूध की अन्य समस्याओं की मरम्मत बारे, विभिन्न विभागों में खाली पडे़ पदों को भरने बारे, आनी को नगर पंचायत बनाने बारे, नुकसान देय वाली बिजली तारों को बदलने, कम वोल्टेज, बिजली के सड़क पोल बदलने बारे, सड़कों की दशा सुधारने बारे आदि अनेक मुद्दों पर प्रस्ताव रखा गया, वहीं सदन में पारित हुआ कि जनता की समस्याओं का निपटारा संबंधित विभाग शीघ्र करे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष यज्ञदत, कार्यकारी बीडीओ जेआर भारती, ममता ठाकुर, तारा देवी, गुड्डी देवी, संजय कुमार, खेमदास, अनीता, सुरमा ,शादरा भारती, गीता ठाकुर, रत्न भारती, धर्मा देवी, लोक निर्माण विभाग एसडीओ केएल सुमन, आईपीएच एसडीओ बुद्धि सिंह ठाकुर, जेई सेस राम आजाद, केहर सिंह, अड्डा प्रभारी तारा चंद वर्मा, एचडीओ गुमत राम चौहान, सतपाल वर्मा, चमन भारती आदि मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews