पर्यटन नगरी समर सीजन के लिए तैयार


डलहौजी — पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों मौसम खुशगवार हो गया है। हालांकि व्यापारी वर्ग अभी भी पर्यटकों के इंतजार में बैठा है, फिर भी स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि आने वाले त्योहार होली में अवकाश होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। बहरहाल व्यापारियों ने भी समर सीजन भुनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। व्यापारियों का कहना है कि रंगों के त्योहार के दौरान पर्यटक नगरी में बाहरी राज्यों संग विदेश से भी खूब सैलानी उमड़ते हैं। इस दौरान खजियार संग पर्यटक स्थलों का नजारा देखते ही बनता है। यहां के शिक्षण संस्थानों के खुल जाने से डलहौजी में वीकएंड में भी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों की चहल-पहल बढ़ जाने से व्यापार को गति मिलती है। स्थानीय व्यापारियों में नितिन, पंकज राम सिंह, गजल और विक्त्रांत का कहना है। यहां के शिक्षण संस्थानों ने पर्यटन को पंख लगाए हैं। पर्यटक नगरी डलहौजी को आउटलुक टै्रवलर वेबसाइट ने देश के फेवरिट हिल डेस्टीनेशन के सम्मान के लिए चुना था। अब यंहा के व्यापारियों को समर सीजन की आस है कि सभी ने समर सीजन के लिए तैयारियां कर ली हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews