फैसला
बस से कुचल कर ली थी एक व्यक्ति की जान
जागरण प्रतिनिधि, डलहौजी : न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) डलहौजी, विवेक शर्मा की अदालत ने सोमवार को सड़क दुर्घटना के मामले में चालक शशि पाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304 ए के तहत दोषी पाया। धारा 279 के तहत 6 माह कैद, जबकि 304 ए के तहत दोषी को एक साल की कैद व 1000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
दोषी चालक कांगडा जिले के तहत नूरपुर तहसील के लखनाट निवासी शशि पाल पुत्र जैसी राम पर आरोप था कि 7 जून, 2006 में उसने कार्तिक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10188244.html
Post a Comment