छतराड़ी सराय घुटने टेकने को तैयार


छतराड़ी — जिला चंबा के ऐतिहासिक शिव शक्ति मंदिर छतराड़ी का सराय भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है। लंबे समय से सराय भवन की मरम्मत न होने के चलते अब यह स्थिति पैदा हो चुकी है। हालात यह है कि सराय भवन के स्लेट कई जगह से गायब हो चुके हैं और बारिश के पानी के चलते भवन की लकड़ी भी सड़ रही है। लिहाजा इसकी समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो पुरानी शैली में बना यह भवन इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा। जानकारी के अनुसार छतराड़ी स्थित शिव शक्ति माता मंदिर का निर्माण 16वीं सदी में हुआ है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए मंदिर के साथ ही सराय भवन का निर्माण भी किया गया है। साथ ही राधा अष्टमी पर शुरू होने वाले जातर मेले का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शनों के लिए छतराड़ी आते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा समय में मंदिर के सराय भवन की हालत बद से बदतर हो चुकी है। उनका कहना है कि छत से कई जगह स्लेट गायब हैं और हल्की सी बारिश होने पर भी सारा पानी सराय के भीतर घुस आता है। ग्रामीणों की मानें तो अगर जल्द ही इस भवन की मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो यह इमारत गिर कर ध्वस्त हो जाएगी। उधर, ग्राम पंचायत छतराड़ी की प्रधान पुष्पा शर्मा और पूर्व जिला परिषद चंबा के उपाध्यक्ष दलजीत शर्मा उर्फ ठाणू राम का कहना है कि मंदिर के सराय भवन की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। उनका कहना है कि मंदिर परिसर पुरातत्त्व विभाग के अधीन होने के कारण पंचायत अपने स्तर पर मरम्मत कार्य नहीं करवा सकती है। उन्होंने पुरातत्त्व विभाग से आग्रह किया है कि जल्द ही मौके पर आकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाए और सराय भवन की अवश्यक मरम्मत की जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews