पड्डल में तिल धरने को जगह नहीं


मंडी — मेला स्थल पड्डल मैदान में सोमवार से नई दुकानें सजना शुरू हो गई हैं। पड्डल मैदान में सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर बनाए गए मंच को हटाने के बाद उक्त स्थान पर दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। सोमवार को उक्त स्थान पर करीब 150 से अधिक फडि़यां एवं दुकानें सजी हुई थीं। इसमें व्यापारियों ने कपड़े, जूते, आइसक्रीम, सिड्डू, कृत्रिम गहने और चाट भंडार सहित ऊना स्टाल सजाए हुए थे। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समाप्त हो जाने के उपरांत अब खरीददारी का दौर और भी तेज हो गया है। मेला स्थल में खरीददारों की भीड़ छंटने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को भी हजारों की तादाद में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जूटी रही। प्रातः नौ बजे के उपरांत मेला स्थल में खरीददारों की आवाजाही शुरू हो गई थी और दोपहर बाद तो मेला स्थल में तिल धरने को जगह नहीं बची थी। खरीददारों की भीड़ देर शाम तक जूटी रही। खरीददारी के दौर में जहां स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। वहीं दूरदराज ग्रामीण इलाकों के लोग भी हजारों की संख्या में पहुंचे। इसके अतिरिक्त दूसरे जिला कुल्लू, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित बाहरी राज्यों के लोग भी भारी तादाद में मेला देखने मेला स्थल पहुंचे और मंडी शहर की हसीन वादियों को निहारा। वहीं पर्यटकों ने शहर के बड़े-बड़े प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेक देवताओं से आशीर्वाद लिया। उधर, मेला स्थल में मंच की जगह पर व्यापारियों ने नई दुकानें भी सजा दी हैं। इससे मेला स्थल में और भी भीड़ बढ़ गई है। सोमवार को भी पड्डल मैदान में लाखों रुपए का कारोबार हुआ है। खरीददारों की भीड़ को देख व्यापारी वर्ग भी खुश दिखा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%b9-%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews