30 हजार लोगों ने चखी मंडयाली धाम

मंडी — सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं समेत पहुंचे देवलुओं ने मंडयाली धाम का लुत्फ उठाया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के साथ सटे यू ब्लॉक में परोसी गई मंडयाली धाम में सात दिनों में 30 हजार से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। इन सात दिनों में 60 क्विंटल चावल की इस दौरान खपत हुई है। वहीं 60 क्विंटल चावल और अन्य व्यंजनों को बनाने के लिए 35 लोगों की एक विशेष टीम ने दिन रात काम किया। इस टीम के मुख्य बोटी नरेश कुमार और जितेंद्र की अगवाई में सात दिनों तक यह विशाल रसोई बनाई गई। उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचने वाले पंजीकृत देवी-देवताओं को प्रशासन की ओर से राशन, जिसमें चावल, आटा, दालें सब्जियां तथा मसाले आदि शामिल होते हैं, दिए जाते हैं। देवी-देवताओं को उनके रुतबे और उनके साथ आने वाले देवलुओं और कारकूनों के दल को देखते हुए यह सामग्री वितरित की जाती है। इसके अलावा स्कूल बाजार स्थित यू ब्लॉक में भी विभिन्न संस्थाओं और सज्जनों की ओर से देवलुओं और लोगों के लिए मंडयाली धाम का आयोजन किया जाता है। पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी सभी सात दिनों में अलग-अलग लोगों तथा संस्थाओं की ओर से मंडयाली धाम का आयोजन किया गया। पहले दिन अशोका स्टील एंड फर्नीचर इंडस्ट्री, दूसरे दिन श्रुति एंड कंपनी, तीसरे दिन ट्रक आपरेटर यूनियन, चौथे रोज व्यापार मंडल, पांचवें दिन चंद्रेश मलहोत्रा, छठे दिन राव गैस एजेंसी तथा सातवें और अंतिम दिन राजपाल सिंह की ओर से धाम परोसी गई। जिला प्रशासन की ओर से भोजन पकाने से लेकर परोसे जाने का जिम्मा शहर के नरेश शर्मा और जितेंद्र शर्मा दोनों भाइयों को सौंपा गया था। दोनों भाइयों ने बताया कि सात दिनों में 60 क्विंटल चावल की खपत हुई।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/30-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews